भोपाल, बुधवार, 6 मई 2020। कोविड-19 महामारी के चंगुल में फँसी देश की देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केन्द्र सरकार अगले छह माह में देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपये की राशि दिलवाएगी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस आशय के विचार आज नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों से चर्चा में व्यक्त किए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत सहित प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के किसान क्रेडिट कार्ड की साख सीमा बढ़ाने के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि का सुखद परिणाम है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे विस्तार दिया। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की पहली वर्षगाँठ पर केसीसी के दूसरे अभियान का शुभारंभ किया था। 15 दिन के भीतर 75 लाख किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें से 20 लाख किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होने से अभियान प्रभावित हुआ। लेकिन अभी तीन दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र की समीक्षा बैठक में वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देश दिए गए हैं कि सभी किसानों को केसीसी देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के छह माह के भीतर देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपये की राशि दिलवाएगी। जो कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी बात है। किसानों के पास पैसा आयेगा तो समूची कृषि अर्थव्यवस्था को उसका लाभ प्राप्त होगा।
आगामी छह माह में 2 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों को दिलवाई जाएगी: केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर