बालाघाट के सातनारी जलाशय से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: श्री कावरे

बालाघाट के सातनारी जलाशय से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: श्री कावरे



बालाघाट। सातनारी जलाशय बनने से बालाघाट जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल अंचल परसवाड़ा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। आयुष राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 को सातनारी जलाशय के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। 10 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलाशय का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि सातनारी जलाशय बनने से बालाघाट जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल अंचल परसवाड़ा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सातनारी जलाशय का कार्य पिछले 40 वर्ष से अधूरा पड़ा था। लेकिन उनकी पहल से जलाशय का निर्माण अब पुन: तय की गई समय सीमा जून-2023 तक पूरा किया जाएगा। योजना के पूरा होने पर जनजाति बहुल क्षेत्र के 500 किसान को सिंचाई का लाभ मिलेगा और क्षेत्र की 320 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जलाशय बनने से ग्राम बुढिय़ागाँव, टाकाबर्रा, अलीटोला, खुरसोड़ा और खर्राकोना के किसानों को सिंचाई सुविधा में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जलाशय में मत्स्यपालकों को भी रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिये जाएंगे। साथ ही पर्यटन के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे।