स्वामित्व योजना देश के इतिहास में अभिनव पहल, ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को देगी बड़ा योगदान: नरेन्द्र सिंह तोमर
नयी दिल्ली। गाँव के घरों के नक्शे बनेंगे और ग्रामीणों को मिलेगा उनकी संपत्ति का मालिकाना हक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस आशय के विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ई-ग्राम स्वराज' नामक एक एकीकृत पोर्टल एवं ई-ग्राम स्वराज एप और 'स्वामित्व' नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत देश के सभी गाँवों में आवासों की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी। इसके बाद गाँव के लोगों को प्रॉपर्टी का एक मालिकाना प्रमाण पत्र यानी टाईटल डीड दिया जाएगा। स्वामित्व योजना से गाँव के लोगों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। पहला तो यही कि संपत्ति को लेकर जो भ्रम की स्थिति रहती है वो दूर हो जाएगी। दूसरा इससे गाँव में विकास योजनाओं की बेहतर योजना में और अधिक मदद मिलेगी। इसका एक और बड़ा लाभ ये होगा कि इससे शहरों की ही तरह गाँवों में भी बैंकों से ऋण मिलने का रास्ता और आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड इन छह राज्यों में ये योजना प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है। इससे जो अनुभव मिलेंगें, जहाँ कमियों को ठीक करना होगा, जहाँ सुधार करना होगा, वो सब सुधार करने के बाद इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
योजना के शुभारंभ से पूर्व अपने स्वागत भाषण में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सबके ध्यान में है कि गाँव में खेती की भूमिका का तो रिकार्ड होता है लेकिन आबादी की जमीन पर जब हम लोग निवास करते हैं उसका रिकार्ड कोई हमारे पास नहीं होता है। और वो संपत्ति भी होती है लेकिन लिखापढ़ी नहीं होती है। तो उस संपत्ति का कोई भी उपयोग रहने के अलावा और किसी हित में नहीं कर पाते हैं। तो आज स्वामित्व नामक एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी माननीय प्रधानमंत्री जी करेंगे। मैं समझता हूँ आजादी के बाद यह देश के इतिहास में अभिनव पहल होगी और इससे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान होगा। मैं इस अवसर पर आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देता हूँ, बधाई देता हूँ।
उन्होंने कहा कि 'स्वामित्व' नामक यह नई केंद्रीय योजना राज्य सरकारों तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ड्रोन आधारित नवीनतम सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुए शुरू की गई है।