रासेप समझौता किसानों के हितों को निगल जाएगा: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra General Secretary Indian National Congress
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित 'रासेप' मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार, 2 नवंबर 2019 को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'देश में आर्थिक मंदी है। हमारा बाजार हमारे किसानों की ज़्यादा मदद करे अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए। उस माहौल में रासेप किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा।'


Priyanka Gandhi Vadra Twit on 2 November 2019
प्रियंका ने आरोप लगाया, 'ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा और उनके उत्पाद बेचने की जगह सीमित हो जाएगी।'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी यहाँ 16वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (रासेप) की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे।
उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये मनाने के वास्ते नये सिरे से राजनयिक प्रयास तेज हुये हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों का यह व्यापार समझौता यदि होता है तो यह दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र होगा।