महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से तत्काल मुआवजा राशि दी जायेगी: मुख्यमंत्री

Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis


प्रभावितों किसानों को 2 रुपये में चावल और 3 रुपये में गेहूँ


तत्काल वित्तीय सहायता के तौर पर 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर
मुंबई। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से तत्काल मुआवजा राशि दी जायेगी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार, 6 नवम्बर 2019 को यहाँ यह जानकारी दी।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से 70 लाख हेक्टेयर में फसल बरबाद हो गई है। किसानों के हालात बेहद चिंताजनक हैं, इसलिए उन्हें तत्काल 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी। उन्होंने किसानों को भुखमरी से बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 2 रुपये प्रति किलो चावल और 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ उपलब्ध कराने की घोषणा की है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण 19 लाख हेक्टेयर कपास और 18 लाख हेक्टेयर सोयाबीन समेत 70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बरबाद हो गई हैं।
राज्य के सभी राजनीतिक दल किसानों के मामले में एकमत दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक तनातनी के बावजूद बुधवार को शिवसेना नेताओं ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना के मंत्री रामदास कदम ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मुख्यमंत्री के साथ किसानों के मुद्दे पर हुई बैठक में शामिल हुए हैं। शिवसेना ने किसानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता के तौर पर 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की माँग की है, जिस पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री इस पर राजी हो गए हैं।
शिवसेना नेताओं ने बताया कि कोंकण क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत और किसानों को धान की खेती के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा।
राज्य के वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बेमौसम बारिश से 70 लाख हेक्टेयर की भूमि पर फसल बरबाद हो गई है और 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर नुकसान का आकलन पूरा कर लिया गया है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 14 जिलों में 2 रुपये और 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से क्रमश: चावल और गेहूँ की आपूर्ति कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो हम अन्य जिलों में भी इस योजना का विस्तार कर सकते हैं, जो बेमौसम बारिश से प्रभावित हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष प्रावधान के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये की अनुमति दी थी।