लखनऊ। कृषि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसानों को खुशहाल करके ही हम देश की समृद्धि कर सकते हैं। सहकारिता आन्दोलन जहाँ-जहाँ सफल हुआ है, वहाँ सम्पन्नता आयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 5 नवम्बर 2019 को इस आशय के विचार यहाँ उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक लि. के अपने आई.एफ.एस. कोड (यूपीसीबी0000001) के माध्यम से आर.टी.जी.एस./ एन.ई.एफ.टी. सुविधा के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहाँ छोटी-छोटी जोत है, वहाँ सहकारिता के माध्यम से ही उन्नति हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवर्तन को स्वीकार करना ही प्रकृति है। तकनीक से जुड़कर ही सहकारिता को गति दी जा सकती है। उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की केन्द्रीय भुगतान प्रणाली की सीधी सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात यह सुविधा प्रारम्भ की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों की कुल 1,287 शाखाओं में आर.टी.जी.एस. एवं एन.ई.एफ.टी. की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वयं का प्लेटफॉर्म विकसित करना एक जनोपयोगी प्रयास है। इससे खाताधारकों को गुणवत्तापरक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खरीदी योजना को अपनाया है, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जा रहा है। यह लाभ उनके खाते में आर.टी.जी.एस. पद्धति से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसली ऋण माफी में कोऑपरेटिव बैंक ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कुशल मार्गदर्शन में उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक ने अच्छा कार्य किया है। वर्तमान सरकार द्वारा कोऑपरेटिव तंत्र को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। आई.एफ.एस. कोड के अस्तित्व में आ जाने से उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक को स्वयं के कार्य का क्रेडिट मिलेगा।
प्रमुख सचिव सहकारिता एम.वी.एस. रामी रेड्डी ने कहा कि तकनीक के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं शुचिता का विकास होगा।
उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक लि. के सभापति तेजवीर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता एस.वी.एस. रंगाराव, प्रबन्ध निदेशक उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक भूपेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) अन्द्रा वामसी सहित उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ