कृभको ने राजफैड को दिया 80 लाख रुपये का लाभांश चैक

KRIBHCO presenting dividend cheque of Rs. 80 Lacs to Sushma Arora Managing Director of RAJFED on Tuesday, November 5, 2019 in Jaipur
जयपुर। राजफैड की प्रबन्ध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा को यहाँ मंगलवार, 5 नवम्बर 2019 को राजफैड कार्यालय में कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक हवा सिंह रणवाह ने 80 लाख रुपये का लाभांश का चैक भेंट किया।
कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक श्री सिंह ने बताया कि कृभको द्वारा सदस्य संस्थाओं को 20 प्रतिशत की दर से लाभांश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृभको द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में उर्वरकों का उत्पादन बिक्री और प्रमाणित बीज का प्रसंस्करण कर वितरण किया जा रहा है।
राजफैड प्रबन्ध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने कृभकों द्वारा लाभांश वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर राजफैड एवं कृभकों के अधिकारी भी उपस्थित थे।