किसान दुधारू पशु पालकर अपनी आमदनी बढ़ायें: ऊर्जा मंत्री श्री सिंह

Cabinet minister for Energy Madhyapradesh giving awards on Tuesday, November 19, 2019 in tehsil Khilchipur of Rajgarh district
खिलचीपुर में पशुपालकों को दिये गोपाल पुरस्कार योजना के पुरस्कार
राजगढ़, मंगलवार, 19 नवम्बर 2019। किसान दुधारू पशु पालकर अपनी आमदनी बढ़ायें। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विकासखण्ड में गोपाल पुरस्कार योजना के दौरान आयोजित कार्यक्रम में इस आशय का विचार व्यक्त किया।
उन्होंने गोपाल पुरस्कार योजना के तहत विकासखण्ड स्तरीय पुरस्कार वितरित किए। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों को उन्नत नस्ल के पशु मुख्यत: गाय, भैंस पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही है। इसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय 7 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये दिये जाते हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खेती के अतिरिक्त आमदनी के लिये जरूरी है कि किसान अच्छी नस्ल के दुधारू गाय, भैंस पालें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार गाय और भैंसों के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी प्रकार अश्व संरक्षण एवं संवर्धन को भी बढ़ावा दिया जाये। 
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान के पाटन में प्रसिद्ध मेला लगता है, जहाँ जीरापुर, खिलचीपुर के किसान अच्छी नस्ल के घोड़े पालकर उन्हें मेले में बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने पृथक से दिये पुरस्कार
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने गोपाल पुरस्कार योजना में शासन की ओर से दिये जाने वाले पुरस्कारों के अलावा विजेता किसानों को प्रोत्साहित करने के उदद्देश्य से पृथक से प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये प्रदाय किये।