जालंधर। पंजाब सरकार ने खेतों में पराली नहीं जलाने वाले लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति एकड़ 2,500 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। कृषि सचिव कहान सिंह पन्नू ने शुक्रवार, 15 नवम्बर 2019 को यह बात जानकारी दी।
श्री पन्नू ने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक 20,343 गैर-बासमती उत्पादक लघु एवं सीमांत किसानों को 19.09 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इन किसानों को उनके खेतों में पराली नहीं जलाने के बदले दी गई मुआवजे की यह रकम किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजी की जा रही है। कृषि सचिव ने कहा कि अब तक मुआवजे के लिए 85,000 आवेदन आए थे। मुआवजा पाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत प्रत्येक आवेदन की जाँच करता है और उसके बाद राजस्व अधिकारी इसकी पुष्टि करते हैं। राज्य सरकार उन्हीं गैर-बासमती उत्पादक किसानों को मुआवजा दे रही है, जिनके पास 5 एकड़ तक जमीन है और जिन्होंने अपने खेतों के किसी हिस्से में पराली नहीं जलाई है।
के.एस. पन्नू ने आगाह किया कि किसी आवेदन की अवैध सिफारिश करने वाले सरपंच या राजस्व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजा पाने के लिए गलत सूचनाएं देने वाले किसानों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खेतों में पराली नहीं जलाने पर पंजाब में किसानों को 19.09 करोड़ रुपये आवंटित: कृषि सचिव