मुरैना। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गम्बूजिया मछली डालें। चंबल आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी ने गुरुवार, 14 नवम्बर 2019 को उपसंचालक मत्स्य उद्योग को यह निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियाँ होने की आशंका अत्यधिक रहती है, जिनकी रोकथाम हेतु अभियान चलाकर उक्त बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर एवं जीवाणुओं को नहीं पनपने वाले प्रयास किया जाना अत्यधिक आवश्यक हो गया है। खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ चंबल नदी में आई बाढ़ से जल भराव के कारण उन क्षेत्रों में डेंगू मच्छर का लार्वा जमा होने की अत्यधिक संभावना उत्पन्न हो गई है।
आयुक्त श्रीमती तिवारी ने कहा कि डेंगू के लार्वा को नष्ट करने हेतु खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं संभाग के अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमानुसार गम्बूजिया मछली डालकर उक्त लार्वा को नष्ट कराये जाने की तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे डेंगू बुखार की रोकथाम हो सके।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गम्बूजिया मछली डालें: चंबल आयुक्त