राजस्थान में पशु आहार संयंत्र स्थापित करेगी कारगिल यूएस: डॉ. अग्रवाल

Dr. Subodh Agrawal Additional Chief Secretary of Rajasthan addressing meeting on 23 October 2019 in Jaipur
कारगिल द्वारा 140 करोड़ के नये से 650 लोगों को मिलेगा रोजगार
जयपुर। अमेरिका की सुविख्यात बहुअंतर्राष्ट्रीय कंपनी कारगिल राजस्थान में पशु आहार संयंत्र स्थापित करेगी। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 को यहाँ यह जानकारी दी।
डॉ. अग्रवाल ने बुधवार को उद्योग भवन के ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन में आयुक्त उद्योग मुक्तानंद अग्रवाल व संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से नए औद्योगिक निवेश, विद्यमान इकाइयों के विस्तार कार्यक्रम और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए संवाद कार्यक्रम के तहत कारगिल के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यूएस आधारित 153 सालों से खाद्य एवं कृषि क्षेत्र में 70 देशों में काम कर रही कंपनी कारगिल ने विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत कोटा के लाड़पुरा के पास पशु आहार से जुड़ी इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है। 20 एकड़ में लगने वाली इस इकाई में करीब 140 करोड़ का निवेश होगा और करीब 650 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कारगिल कंपनी ने राजस्थान में अपने कार्यों को विस्तारित करने में रुचि दिखाई है।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और विस्तारीकरण के लिए विद्यमान इकाइयों से भी नियमित संवाद कायम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है और नए निवेश के साथ ही विस्तारीकरण कार्यक्रम को लेकर कंपनियाँ आगे आ रही है।
बैठक में संयुक्त निदेशक उद्योग संजय मामगेन, ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन के नागेश शर्मा, व अन्य अधिकारियों ने प्रस्ताव पर विस्तार से जानकारी ली।