राजगढ़। संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोमवार, 30 सितम्बर 2019 को यहाँ जिले के ग्राम रामलीवे में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलकर यह बात कही।
मंत्री श्री सिंह ने प्रभावित किसानों की समस्याएँ सुनी और उनकी हर समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। श्री सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहनपुरा बाँध के कारण खराब हुई सड़कों की जल्द मरम्मत करवायें। इस अवसर पर विधायक बापूसिंह तंवर एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।