प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर तक ले जायेंगे: शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर तक ले जायेंगे: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर तक ले जायेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार, 22 नवम्बर 2022 को यहाँ मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय परिसर में भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित 'किसान शक्ति का शंखनाद' आंदोलन में किसानों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2003-04 से पहले मध्यप्रदेश में कुल सिचिंत रकबा सिर्फ साढ़े सात लाख हेक्टेयर ही था। जिसे योजनाबद्ध ढंग से बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुँचाया गया है। अगला लक्ष्य सिचिंत रकबे को बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भिण्ड-मुरैना के सूखे इलाके में चंबल नदी का पानी नहरों के द्वारा किसानों के खेत तक पहुँचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा से क्षिप्रा, गंभीर, कालीसिंध और पार्वती नदी को जोड़कर किसानों के सूखे खेतों तक सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने का असंभव काम संभव किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार नहरों के रख-रखाव और मरम्मत पर ध्यान देगी जिससे अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।