नयी दिल्ली। नये विधायक किसानों को मंडी की जंजीरों से मुक्त करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 को कृषि सुधार विधेयकों को लोक सभा द्वारा पारित किये जाने के बाद संवाददाताओं से चर्चा में यह बात कही।
श्री तोमर ने कहा कि आज लोकसभा में कृषि से संबंधित दो बिल चर्चा में थे। एक कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, दूसरा कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020। ये दोनों विधेयक किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि देश तो 1947 को आजाद हुआ लेकिन किसान मंडी की जंजीरों में बंधा हुआ था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इन विधेयकों के माध्यम से उसको आजादी मिली है। कुछ लोगों ने राजनैतिक दृष्टि से विरोध किया है, क्योंकि इन विधेयकों में किसान के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं है और पूरा देश इस बात का साक्षी है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान और नौजवान इनकी बेहतरी के लिए ही निर्णय लिये जाते हैं।
श्री तोमर ने कहा कि आज से पहले किसान के मामले में निर्णय तो बहुत हुए लेकिन इस प्रकार का निर्णय हो इसका इंतजार प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन को भी था, शेतकारी संगठन के स्व. शरद जोशी जी को भी था। राष्ट्रीय किसान आयोग (नेशनल फार्मर कमीशन) और कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में इस तरह की बातें कहती आयी है, लेकिन कांग्रेस की करने की हिम्मत नहीं पड़ी। नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को आजाद करने का निर्णय लिया। आज ये दोनों विधेयक लोकसभा में पारित हो चुके हैं। किसानों को इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
नये विधायक किसानों को मंडी की जंजीरों से मुक्त करेंगे: केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर