जयपुर। टिड्डी समस्या से निपटने के लिय मदद करे केंद्र सरकार। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार, 14 मई 2020 को यह माँग की।
अशोक गहलोत ने टिड्डी समस्या के निवारण के लिये केंद्र सरकार से मदद की माँग करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य में इसका प्रकोप फिर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टिड्डियों का प्रकोप पहले से ही शुरू हो चुका है। राज्य के किसान टिड्डियों के प्रकोप को झेल रहे है और कई जिलों में टिड्डियों के हमले से फसलें बर्बाद हो गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस समस्या को गंभीरता से लेने और इस समस्या से जूझ रहे राजस्थान को मदद करने के लिये संबंधित केंद्रीय अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह करता हूँ।''
टिड्डी समस्या से निपटने के लिय मदद करे केंद्र सरकार: अशोक गहलोत