राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान से आए टिड्डी दल के हमले का खतरा मंडराया

लखनऊ, शुक्रवार, 15 मई 2020। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश के इन राज्यों से सटे जिलों में भी पाकिस्तान से टिड्डी दल के हमले का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तानी टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने किसानों को संभावित संकट से निपटने के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने और टिड्डियों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है।
कृषि विभाग द्वारा जारी परामर्श में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए तैयारियाँ शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। परामर्श में कहा गया है कि टिड्डियों को नियंत्रित या नष्ट करने के बारे में क्षेत्रीय के एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र की ओर से जारी सलाह का पालन करते हुए तत्काल कदम उठाएं। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों से मैलाथियान समेत अन्य कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही डीजे वाले बड़े स्पीकरों से गाने बजाए जा सकते हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, अलीगढ़ में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष तौर पर राजस्थान और हरियाणा के जनपदों से सटे उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के किसानों को स्थानीय स्तर पर पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है।
मथुरा के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ. धुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से आगाह किया गया है कि पाकिस्तान में तबाही मचाने के बाद टिड्डियों के दल ने भारत के निकटवर्ती राज्यों की ओर रुख कर दिया है। चूंकि, मथुरा जनपद राजस्थान व हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए टिड्डी दल के यहाँ आने की संभावना अधिक है।
उल्लेखनीय है कि टिड्डी दल लाखों-करोड़ों की संख्या में आते हैं और एक ही रात में सब फसल को चट कर जाते हैं। जून-जुलाई के दौरान प्रजनन के लिए पाकिस्तान के रास्ते टिड्डियों का दल भारत के रेगिस्तानी क्षेत्रों में घुसता है, लेकिन इस बार टिड्डियों के झुंड अप्रैल में ही राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती जिलों में घुस आए।
लखनऊ स्थित क्षेत्रीय नाशीजीव प्रबंधन केंद्र के विशेषज्ञों का एक दल एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली दल के सहयोग के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुँच चुका है। इस केंद्र का दूसरा दल भी गुरुवार को राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए रवाना हो चुका है।