प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 'ई-ग्राम स्वराज' पोर्टल व एप तथा 'स्वामित्व' योजना का शुभारंभ

Prime Minister of India Narendra Modi in video conferencing with Gram Panchayat along with Cabinet Minister of Rural Development and Panchayati Raj Narendra Singh Tomar on 24 April 2020 in New Delhi


ईग्रामस्वराज एप से जान सकेंगे पंचायत में चल रही योजनाओं की समस्त जानकारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 को 'ई-ग्राम स्वराज' नामक एक एकीकृत पोर्टल, ई-ग्राम स्वराज एप और 'स्वामित्व' नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।
योजनाओं के शुभारंभ से पूर्व स्वागत भाषण में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, ''जमीनी स्तर पर विकास को गति प्रदान करने में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष योगदान रहा है। स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में ग्रामीण भारत को पंचायतों द्वारा नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है। इस कार्य में सफलता वर्तमान समय में आधुनिक प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग से मिल सकती है।'


eGramSwaraj App
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ हम काम कर सकें इस दृष्टि से ई-स्वराज पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है। 'ई-ग्राम स्वराज' में पंचायत स्तर पर नियोजन, अनुश्रवण, वित्त प्रबंधन तथा ऑडिट की सुविधा उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि इस पोर्टल के माध्यम से देशभर की ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव की जानकारी। जनगणना 2011 के अनुसार गाँवों की जानकारी। गाँवों में चल रही योजनाओं की जानकारी, उनकी प्रगति, निगरानी व कार्यान्वयन की जानकारी और सार्वजनिक व्यय की जानकारी भी इस पोर्टल द्वारा प्राप्त हो सकेगी। जीपीडीपी और मिशन अन्त्योदय योजना सहित सभी योजनाओं के बारे में नियमित डेटा एंट्री की जाएगी जिससे वास्तविक समय में सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। 
पोर्टल के अलावा यह सारी जानकारी ईग्रामस्वराज एप के माध्यम से आप मोबाईल पर भी देख सकेंगे। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल अर्थात् वेबसाईट और मोबाईल एप्लीकेशन एप में भारत की सभी ग्राम पंचायतों के बारे में सारी जानकारियाँ प्राप्त होंगी।


गूगल प्लेस्टारे से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें