देश के पहले बायोडीजल मोबाइल खुदरा आउटलेट का शुभारम्भ
जोधपुर। वैश्विक तपन और पर्यावरण प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने गुरुवार, 7 नवम्बर 2019 को जोधपुर में बायो डीजल की खुदरा ब्रिकी के लिए बायो ईंधन प्राधिकरण द्वारा पंजीकृत बायो डीजल मोबाइल खुदरा आउटलेट के शुभारम्भ समारोह में यह विचार व्यक्त किया।
अशोक गहलोत ने कहा कि वैश्विक तपन और पर्यावरण प्रदूषण आज गंभीर चिन्ता का विषय है। बायो डीजल, पेट्रोलियम डीजल का विकल्प है। इससे पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हालात पर्यावरण प्रदूषण के कारण खराब हैं। वहाँ का पर्यावरण बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुँच गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए का कि देश में राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पहला बायोडीजल मोबाइल खुदरा आउटलेट का राजस्थान में शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के प्रयास करने के साथ ही प्रदेश में नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।
श्री गहलोत ने कहा कि पवन उर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर में दो मेगावाट का पहला संयंत्र लगा था। आज प्रदेश में करीब साढ़े चार हजार मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादित हो रही है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी राजस्थान अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है।
समारोह को बायोडीजल एसोसिएशन अॅाफ इंडिया के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी एवं विपिन परिहार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उप मुख्य सचेतक महेन्द्र सिंह चौधरी, विधायक हीरालाल मेघवाल, श्रीमती मनीषा पंवार, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, समाजसेवी जसवन्त सिंह कच्छवाह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।