नयी दिल्ली। भारत का तेलखली निर्यात बीते महीने अक्टूबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 55 प्रतिशत कम रहा। खाद्य तेल उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स ऑफ इंडिया (एसईआई) ने शुक्रवार, 8 नवम्बर 2019 को यह जानकारी दी।
एसईआई द्वारा संकलित आँकड़ों के अनुसार भारत ने इस साल अक्टूबर में आयॅलमील यानी खल का कुल निर्यात 1,05,085 टन किया जबकि पिछले साल इसी महीने में तेलखली का कुल निर्यात 2,33,867 टन किया था।
इस साल अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक भारत ने 13,92,564 टन तेलखली का निर्यात किया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में देश से तेलखली का निर्यात 17,32,916 टन हुआ था। इस प्रकार चालू वित्त वर्ष के आरंभिक सात महीने में तेलखली के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उद्योग संगठन के अनुसार, भारत का तेलखली महँगा होने के कारण दुनिया के बाजारों में प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक पाता है और इसकी माँग कम हो जाती है। खासतौर से सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी अधिक होने के कारण भारत के सोयाबीन खल के दाम और दुनिया के अन्य देशों के उत्पादों के दाम में अंतर है जिसके कारण इसके निर्यात में कमी आई है।
तेल खली निर्यात अक्टूबर में 55 प्रतिशत घटा: एसईआई