रबी फसलों की बुआई के लिये किसानों को दी गई सलाह

झाबुआ, मंगलवार, 19 नवम्बर 2019। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पाँच दिन आसमान में मध्यम से घने बादल रहने,अधिकतम व न्यूनतम तापमान 29.0 से 30.0 व 15.0 से 17.0 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने, हवा पूर्व दिशा से 7.1 से 12.3 किलोमीटर प्रति घंटा चलने एवं आगामी पाँच दिनों में वर्षा नहीं होने का अनुमान है। किसानों को सलाह दी जाती है, कि पककर तैयार फसल की खुले मौसम में कटाई कर वर्षा से बचाव सहित खलिहान में फैला कर रखे व धूप में सुखाकर गहाई करें।
रबी फसलों की बुआई हेतु आवश्यक आदानों की व्यवस्था अभी से करें। गेहूँ के बीज को बुआई से पहले 3 ग्राम विटावैक्स प्रति किलो बीज से उपचारित करें। फिर 5-5 एजेटोबैक्टर एवं पीएसबी कल्चर प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुआई के समय आधार खाद के रूप में अनुशंसित नत्रजन उर्वरक की 1/3 मात्रा व फॉस्फोरस व पोटाश उर्वरक की पूर्ण मात्रा अवश्य दें। गेहूँ की बुआई हेतु बीज दर 40 किलो प्रति एकड़ रखें।
शीघ्र बुआई एवं दो सिंचाई की किस्में एचडी 1500, एचडी 1531 हैं। समय पर व चार सिंचाई वाली किस्में एचआई 8498, एचआई 1418, एचआई 1479, एचआई 1544 हैं। समय पर बुआई हेतु छ: सिंचाई वाली किस्में जीडब्ल्यू 322 व जीडब्ल्यू 366 का चयन करें।
सरसों की बुआई से पहले 2 ग्राम मैन्कोजेब एवं 1 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो दर से बीज उपचारित करें। खेतों में उपस्थित नमी को देखते हुए खेत तैयार कर बुआई करें। उपयुक्त किस्में आरएच 749, आरएच 406, एनआरसीएचबी 101, आईजे 31, पूसा जय किसान, आरव्हीएम-1, आरव्हीएम-2 आदि का उपयोग करें। बीज दर 2 किलो प्रति एकड़ रखें।
चना बुआई पूर्व बीज को 1 ग्राम कार्बेण्डाजिम व 2 ग्राम थायरम प्रति किलो दर से बीज उपचारित करें। फिर 5-5 ग्राम साईजोबियम एवं पीएसबी कल्चर प्रति किलो बीज उपचारित करें। खेतों में उपस्थित नमी को देखते हुए खेत तैयार कर बुआई करें। उपयुक्त किस्में जेजी-16, जेजी-130, जेजी-2018, जाकी-9218, आरव्हीजी 201, आरव्हीजी-202 आरव्हीजी-203 में से किसी एक का चयन करें।
टमाटर, भिण्डी, बैंगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियों, हरी मिर्च, गोभी, गाजर,मटर, लहसुन,प्याज की खेती के लिये खेत तैयार करें। दुधारू पशुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रतिदिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दें।