राजस्थान में सूरौठ और राहूवास बनेगी नई तहसील

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली एवं दौसा जिले में दो नई तहसील सृजित करने के प्रस्ताव को गुरुवार, 7 नवम्बर 2019 को अनुमति प्रदान कर दी है।
प्रस्ताव के अनुसार करौली जिले की उप तहसील सूरौठ को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाया जायेगा तथा दौसा जिले के राहूवास में नई तहसील सृजित की जायेगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से संबंधित क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन में सुविधा होगी।
श्री गहलोत ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक तथा बजट पर चर्चा के जवाब में इन तहसीलों के गठन की घोषणा की थी।