प्रदूषण पर हो मुख्यमंत्रियों की साझा बैठक: मुख्यमंत्री श्री खट्टर 

Manohar Lal Khattar Chief Minister of Haryana
चंडीगढ़। प्रदूषण पर दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की  साझा बैठक बुलाई जाये। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से हुई चर्चा में यह सुझाव दिया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार, 2 नवम्बर 2019 को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बैठक बुलाने को कहा है।
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से टेलीफोन पर हुई चर्चा में इस मुद्दे पर एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए एक ऐसी बेहतर रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जोकि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण के कारण पीडि़त लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न संगठनों और सरकारों के प्रयासों को समन्वित करेगी।