पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अमानक बीज, खाद व कीटनाशक व्यापार खूब फला-फूला: सचिन यादव

Sachin Subhash Yadav Farmer Walfare and Agriculture, Horticulture and Food Processing Minister of Government of Madhyapradesh
मध्यप्रदेश में अब कृषि क्षेत्र में चलेगा 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान
गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने 15 नवम्बर से प्रदेशव्यापी अभियान
मंत्री सचिन यादव द्वारा अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश
भोपाल। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अमानक बीज, खाद व कीटनाशक बनाने और बेचने वालों का व्यापार खूब फला-फूला। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने मंगलवार, 12 नवम्बर 2019 को संवाददाताओं से चर्चा में यह आरोप लगाया।
सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में डेढ़ दशक तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया है, जो किसानों के साथ छलावा करते थे। किसानों को अमानक बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के दौर में ऐसे लोगों का कारोबार तेजी से फला-फूला है।
सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में दूध और दुग्ध उत्पादों में होने वाली मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान की तरह अब कृषि क्षेत्र में भी इस तरह का अभियान चलाने की तैयारी है। इस अभियान में उन खाद, रसायन व बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी, जो मिलावटी या अमानक सामग्री किसानों को उपलब्ध कराते हैं।
कृषि मंत्री का दावा है, ''राज्य में सत्ता में हुए बदलाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अमानक सामग्री किसानों को दिए जाने के मामलों को गंभीरता से लिया। इसीलिए समय-समय पर अमानक सामग्री की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाइयों के दौरान सामने आया है कि इस कारोबार से जुड़े लोगों में भाजपा के लोग भी हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''विभाग आने वाले दिनों में अमानक सामग्री किसानों को उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है, ताकि किसानों को सही और मानक स्तर का बीज, खाद व कीटनाशक मिले।''
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों को रबी सत्र में गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। प्रदेशव्यापी अभियान के अन्तर्गत सभी जिलों में पर्याप्त जाँच दल गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन दलों द्वारा बाजार में विक्रय किये जा रहे खाद-बीज की गुणवत्ता के नमूने लिये जाएंगे और उसकी जाँच कराई जाएगी। जाँच की रिपोर्ट के आधार पर अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
सचिन यादव ने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान बाजार में अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ज्ञात हो कि राज्य में दूध और दुग्ध उत्पादों में बड़ी मात्रा में मिलावट का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। कृषि विभाग भी उसी तरह राज्य में अमानक बीज, खाद और कीटनाशकों के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी में है।