पैसों की सुरक्षा के लिये विकसित किये जा रहे हैं सॉफ्टवेयर: मंत्री श्री शर्मा

Minister for Public Relation, Science and Technology of Madhyapradesh P.C. Sharma addressing meeting on Saturday, November 23, 2019 in Apex Bank Bhopal
भोपाल। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रौद्यौगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने शनिवार, 23 नवम्बर 2019 को यहाँ साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है। इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है। बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित किये जा रहे हैं जिससे आम लोगों के पैसों की सुरक्षा हो सके। कार्यशाला में सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
कार्यशाल का आयोजन म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।