पाकिस्तान में टमाटर ने दिखाया ताव, 170 रुपये प्रति किलो हुआ भाव

Tomatoes
नई दिल्ली, मंगलवार, 12 नवम्बर 2019। पाकिस्तान इन दिनों महँगाई की मार से बेहाल है, वहाँ की जनता का जीना मुहाल है। वहाँ रोजमर्रा की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान में सिर्फ एक दिन में टमाटर की कीमतें बढ़कर औसतन 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई है। टमाटर की कीमत बेतहाशा बढऩे पर जहाँ लोगों को काफी परेशानी हो रही, वहीं गृहणियाँ रसोई में टमाटर के विकल्प पर विचार कर रही हैं। टमाटर के दाम बढऩे की वजह से स्थानीय दुकानदारों ने थोक बाजार से इसे खरीदना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से बाजारों में कृत्रिम कमी हो गई है।
जमाखोरी की वजह से बढ़े हैं टमाटर के दाम
कराची के एक स्थानीय विक्रेता ने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी की वजह से टमाटर के भाव बढ़े हुए हैं। कराची में थोक सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी शाहजहाँ ने कहा कि बलूचिस्तान से टमाटर की आवक कम रही है और ईरान से आने वाला टमाटर भी नहीं पहुँच पा रहा है। काबुल से आने वाला टमाटर भी किसी कारण से रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर टमाटर की फसल अक्टूबर में आ जाती है, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है, जिसकी वजह से दाम बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन में आवक सुधरने की उम्मीद है।
आटा-चीनी खरीदना हुआ महँगा
पाकिस्तान में टमाटर की आधिकारिक कीमत 85 पाकिस्तान रुपये है। लेकिन सिंध और पाकिस्तान की सरकार कीमत पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। लाहौर के इकबाल कस्बे की एक गृहणी ने कहा कि महँगाई के कारण अब तो टमाटर खरीदना भी मुश्किल हो गया है। महँगाई के कारण हर चीज हाथ से निकल गई है। उन्होंने कहा कि आटा, चीनी, तेल और अन्य सब्जियों की कीमत भी बेतहाशा बढ़ गई है।