पोर्ट ब्लेयर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अण्डमान और निकोबार में कृषि क्षेत्र में 14 परियोजनाओं के लिए 120 करोड़ रुपये की पुनर्वित्त सुविधा मंजूर की है। नाबार्ड के महाप्रबंधक वी. मशार ने बुधवार, 6 नवम्बर 2019 को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड अण्डमान और निकोबार में एकीकृत खेती तथा कौशल विकास पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नाबार्ड ने अण्डमान नीकाबार में कृषि क्षेत्र में 14 परियोजनाओं के साथ कुल 120 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया है। बैंक द्वीपों में एकीकृत खेती को भी बढ़ावा दे रहा है और कौशल विकास पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
नाबार्ड ने अण्डमान निकोबार द्वीपसमूह में 14 कृषि परियोजनाओं को शुरु किया है: महाप्रबंधक