मुरैना जिले में रबी सत्र 2019-20 के दौरान 2 लाख 71 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई का लक्ष्य

मुरैना, बुधवार, 13 नवम्बर 2019। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में इस वर्ष रबी सत्र के दौरान 2 लाख 71 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलें ली जायेंगी। इस वर्ष पिछली वर्ष की तुलना में 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष जिले में 2 लाख 63 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की वास्तविक पूर्ति की गई थी।
इस वर्ष मुरैना जिले में 98 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज की फसलें ली जायेगी इससे 96.10 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूँ और 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जौ की फसल ली जायेगी। 12.90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन की फसलें ली  जायेगी इसमें 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में चना, 60 हेक्टेयर क्षेत्र में मटर, 30 हेक्टेयर क्षेत्र में मसूर की फसलें ली जायेगी। तिलहन की फसल में 153 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों, तोरया की फसल ली जायेगी। इसके अलावा 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसलें ली जायेंगी।