नयी दिल्ली, शुक्रवार, 1 नवम्बर 2019। सरकार ने कहा है कि नवंबर महीने के दौरान चीनी मिलें खुले बाजार में 20.5 लाख टन चीनी की बिक्री कर सकती हैं। खाद्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार, 535 मिलों को चालू महीने में कुल मिला कर 20.5 लाख टन चीनी का कोटा आवंटित किया गया है। यह मात्रा नवंबर 2018 के कोटा की तुलना में 1.5 लाख टन कम है।
अक्टूबर-सितंबर 2018-19 के दौरान आधे से अधिक निर्यात कोटा पूरा करने वाली चीनी मिलों को चीनी का अतिरिक्त कोटा दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस महीने त्योहारी माँग नहीं होने की वजह से चीनी का कोटा कम मात्रा में आवंटित किया गया है। पिछले साल दिवाली और अन्य त्योहार नवंबर में पड़े थे इसलिए अधिक कोटा निर्धारित किया गया था।
सरकार ने 2019-20 के लिए 40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक तैयार करने का निर्णय किया है। चीनी मिलों द्वारा 15 नवंबर से नया पेराई सत्र शुरू करने की उम्मीद है। देश का चीनी उत्पादन विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में 331 लाख टन हुआ था जबकि वार्षिक घरेलू माँग 250-260 लाख टन के बीच रहती है।
मिलों को नवंबर में खुले बाजार में बिक्री के लिए 20.5 लाख टन चीनी का कोटा