'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्राम चाइना': राहुल गाँधी

Rahul Gandhi
नयी दिल्ली। क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (रीजनल कंप्रेहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप-आरसीईपी) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने सोमवार, 4 नवम्बर 2019 को सरकार पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि 'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्राम चाइना' (चीन से खरीदो) हो गया है। राहुल ने आरईसीपी से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि आरईसीपी से भारत में सस्ते सामान की बाढ़ आ जाएगी जिससे लाखों नौकरियाँ जाएंगी और अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुँचेगा।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन तथा क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये बैंकाक में हैं।