देहरादून। हर मंडी की आय और विकास निधि से 10 प्रतिशत राशि लेकर रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के विकास में इसका उपयोग किया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार के प्रवक्ता और मंत्रिमण्डल मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार, 13 नवम्बर 2019 को यहाँ यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक में मंडियों में रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्णय किया गया है। हर मंडी की आय और विकास निधि से 10 प्रतिशत राशि लेकर रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के विकास में इसका उपयोग किया जाएगा।
मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार पांरपरिक उत्पादों का समर्थन मूल्य तय करने और उन्हें खरीदने की व्यवस्था भी करने जा रही है।
मंडी आय में से 10 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड बनेगा