भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष 291.57 लाख मीट्रिक टन खरीफ उत्पादन होने की संभावना है जो पिछले वर्ष से 56.81 लाख मीट्रिक टन अधिक है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने बुधवार, 13 नवम्बर 2019 को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि खरीफ सत्र 2019 के दौरान किसानों ने करीब 145.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोआई की है, जो पिछले वर्ष से 12.60 लाख हेक्टेयर अधिक है।
विभाग ने बताया कि इस वर्ष 50.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज, 20.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन, 67.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन तथा 6.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बोनी की गई है। खरीफ में इस वर्ष 175.88 लाख मीट्रिक टन अनाज, 19.35 लाख मीट्रिक टन दलहन, 84.65 लाख मीट्रिक टन तिलहन और 11.69 लाख मीट्रिक टन कपास की फसलों का उत्पादन संभावित है।
मध्यप्रदेश में खरीफ उत्पादन 291.57 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना