'कृषि में शुद्ध के लिये युद्ध': 15 नवम्बर 2019

अमानक कृषि आदानों के विरुद्ध सघन जाँच अभियान
भोपाल।  मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव के निर्देश पर प्रदेश में खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार, 15 नवम्बर 2019 को 82 उर्वरक विक्रताओं के गोदाम का निरीक्षण कर 62 नमूने लिये गये। 5 उर्वरक निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर 4 नमूने लिये गये। जाँच दल द्वारा 8 पौध संरक्षण दवा विक्रताओं के गोदाम का निरीक्षण कर दवाओं के नमूने लिये गये। साथ ही 14 बीज विक्रेताओं के गोदाम का निरीक्षण कर 8 नमूने लिये गये।
सागर जिले में उर्वरक अधिनियम के विरुद्ध अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय फर्म के प्रोपराइटर अशरफ हुसैन के विरुद्ध बहेरिया थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।