किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करायें: तुलसीराम सिलावट

Cabinet Minister of Madhyapradesh Tulsi Silawat addressing meeting in Khandawa on Tuesday, November 19, 2019
खण्डवा। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करायें। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार, 19 नवम्बर 2019 को खंडवा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया।
बैठक में विधायक मांधाता नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह, सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उपसंचालक कृषि आर.एस. गुप्ता को निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निरीक्षण दल गठित करें। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि सहकारिता निरीक्षकों के माध्यम से समितियों में खाद बीज भण्डारण व किसानों को वितरण की विस्तृत जाँच कराई जाये। उपसंचालक कृषि ने बताया कि डिफाल्टर किसानों को भी समितियों के माध्यम से नगद भुगतान पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनके बोए गए क्षेत्रफल के आधार पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जले हुए ट्रांसफार्मर अधिकतम 3 दिवस में सुधरवाना सुनिश्चित किया जाये। अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी ने बैठक में बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घण्टे तथा किसानों को सिंचाई के लिए 10 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है।