किसान-कल्याण मंत्री श्री यादव ने बेलारूस के राजदूत से भेंट की

Sachin Yadav Cabinet Minister of Agriculture, Horticulture and Food Processing meeting to Belarus Ambassador in New Delhi on Wednusday, November 6, 2019
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने बुधवार, 6 नवम्बर 2019 को यहाँ बेलारूस के राजदूत एंड्री रिजोस्की से भेंट की। भेंट के दौरान किसानों को कम लागत पर अधिक लाभ देने वाली तकनीक साझा करने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही, कपास की फसल में उपयोग होने वाले यंत्रों तथा अन्य कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान हुआ।