खरीदी में किसानों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े: मुख्य सचिव

Chief Secretary of Rajasthan D.B. Gupta discussing with NAFED Managing Director in Jaipur on Thursday, 14 November 2019


न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद संबंध में मुख्य सचिव की नेफेड प्रबन्ध संचालक के साथ चर्चा
जयपुर। खरीदी में किसानों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। राजस्थान के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने गुरुवार, 14 नवम्बर 2019 को शासन सचिवालय में खरीदी सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
मुख्य सचिव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूँग, उड़द, सोयाबीन एवं मूँगफली खरीद के संबंध में नेफेड नई दिल्ली के प्रबन्ध संचालक के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि एमएसपी पर खरीफ सत्र की फसलों मूँग, उड़द, सोयाबीन एवं मूँगफली की हो रही खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय पर भुगतान हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से खरीद व्यवस्था की पूरी जानकारी ली और समन्वय से कार्य करते हुए बेहतर तरीके से खरीद पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेफेड से राज्य में फसल कटाई के समय बरसात होने के कारण मूँग की गुणवता मानकों में छूट देने, खरीद केन्द्रों से गोदामों की दूरी में शिथिलता प्रदान करने और समय पर किसानों को भुगतान करने का आग्रह किया।


Chief Secretary of Rajasthan D.B. Gupta discussing with NAFED Managing Director in Jaipur on Thursday, 14 November 2019
नेफेड के प्रबन्ध संचालक संजीव कुमार चड्ढा ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय मूँग की औसत गुणवत्ता मानदंडों में शिथिलता प्रदान करने पर विचार कर रहा है। खरीद केन्द्रों से गोदामों की दूरी के संबंध में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पिछले साल की तरह शिथिलता देने का निर्णय लिया गया है जिसकी पृथक से अनुमति भिजवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 'ऑनलाइन वेयरहाउस रिसीटÓ सेवा शुरू होने से राजफेड को राशि जारी करने में अनावश्यक देरी नहीं होगी जिससे किसानों का भुगतान समय पर हो सकेगा।
नेफेड के प्रबन्ध संचालक श्री चड्ढा ने कहा कि राज्य में लहसुन की अच्छी उपज को देखते हुए प्रसंस्करण इकाई लगाना काफी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि यदि राजफेड यह इकाई लगाती है तो आधा खर्च केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण विभाग वहन कर सकता है।
बैठक में राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार गोयल, सहकारिता एवं कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार, सहकारिता विभाग के पंजीयक डॉ. नीरज कुमार पवन, कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश एवं राजफेड प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।