केंद्रीय अनुदान में बड़ी कटौती के चलते विकास कार्यों की प्राथमिकताओं का पुनर्निर्धारण करें: मुख्यमंत्री श्री गहलोत

Ashok Gehlot Chief Minister of Rajasthan in a meeting in Jaipur on Tuesday, November 5, 2019. Additional Chief Secretary Finance Niranjan Arya, Secretary Finance (Budget) Hemant Gera and Special Secretary Finance Sudhir Sharma is also present.
वित्त वर्ष 2018-19 में केन्द्र से करीब 5 हजार 600 करोड़ कम मिले
चालू वित्त वर्ष में करीब 7 हजार 348 करोड़ रुपये कम मिलने की सम्भावना
जयपुर। केन्द्र से प्राप्त होने वाली करों की हिस्सा राशि एवं अनुदान में कमी को देखते हुए राज्य में विकास कार्यों की प्राथमिकताओं का पुनर्निर्धारण किया जाए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार, 5 नवम्बर 2019 को वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य को न केवल केन्द्रीय करों से मिलने वाली हिस्सा राशि में करीब 4 हजार 172 करोड़ रुपये बल्कि विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अनुदान में करीब 3 हजार 176 करोड़ रुपये की कटौती सम्भावित है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान को केन्द्र से करीब 5 हजार 600 करोड़ कम मिले थे तथा चालू वित्त वर्ष में करीब 7 हजार 348 करोड़ रुपये कम मिलने की सम्भावना है। इसे देखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता नए सिरे से तय करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था एवं जीएसटी सहित केन्द्र सरकार के अन्य अदूरदर्शी निर्णयों के कारण राजस्व प्राप्तियों में कमी आई है, जिसका प्रभाव राजस्थान पर भी पड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के अपने संसाधनों से राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए।


Ashok Gehlot Chief Minister of Rajasthan in a meeting in Jaipur on Tuesday, November 5, 2019. Additional Chief Secretary Finance Niranjan Arya, Secretary Finance (Budget) Hemant Gera and Special Secretary Finance Sudhir Sharma is also present.
श्री गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए राजस्व संग्रहण के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में जिस तरह कुशल वित्तीय प्रबंधन रहा था, उसी तरह  कार्ययोजना बनाकर राज्य को मजबूती के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएं। 
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (बजट) हेमन्त गेरा, विशिष्ट शासन सचिव वित्त सुधीर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे।