केन्द्र सरकार जल्द ही नयी राष्ट्रीय वन नीति लायेगी: डॉ. गैरोला

Dr. Suresh Chandra Gairola, Director General, Indian Council of Forestry Research and Education, Dehradun, Uttarakhand
बेंगलुरु। केन्द्र सरकार जल्द ही नयी राष्ट्रीय वन नीति लायेगी। देहरादून स्थित भारतीय वन अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (आईसीएफआरई) के महानिदेशक डॉ. सुरेश चंद्र गैरोला ने यहाँ मंगलवार, 19 नवम्बर 2019 को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र कैडर से वर्ष 1982 के भारतीय वन सेवा के अधिकारी डॉ. गैरोला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा मानव एवं जंगली जीवों के बीच जारी संघर्ष जैसे मसलों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार लगभग 30 साल बाद एक नयी राष्ट्रीय वन नीति लाएगी।
उन्होंने बताया कि संशोधित मसौदा केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन है। इस पर लोगों की टिप्पणियों को देखने और उस पर विचार करने के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इसे अंतिम रूप देगा। उन्होंने यहाँ संवादाताओं को बताया, ''हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार से हमें इसकी अनुमति मिलेगी। यह देश की चौथी वन नीति होगी। इससे पहले 1894, 1952 एवं 1988 में वन नीति लागू की गयी थी।''