रायपुर। कस्टम मिलिंग के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने यहाँ मंत्रालय महानदी भवन में शुक्रवार, 15 नवम्बर 2019 को छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में यह आश्वासन दिया।
बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कस्टम मिलिंग के क्षेत्र में हो रही समस्याओं और अपनी माँगों के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया। श्री मंडल ने उनकी बातों को गंभारता से सुना। उन्होंने कस्टम मिलिंग के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि उनकी सही माँगों के संबंध में विचार किया जाएगा।
कस्टम मिलिंग के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर किया जायेगा: मुख्य सचिव