जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कृषक उत्पादक संगठनों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जबलपुर, सोमवार, 11 नवम्बर 2019। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के व्यवसाय योजना एवं विकास इकाई द्वारा 'कृषक उत्पादन संगठनों हेतु कृषि व्यवसाय में संभावनाएं' विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। 
प्रशिक्षण कृषकों को कृषि से संबंधित नई तकनीकियों तथा उन्नत कृषि को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षित किया तथा कृषकों को कृषक उत्पादन संगठनों की महत्ता से अवगत कराया गया जो कि कृषकों के लिये निकट भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में डिंडौरी जिले की 8 महिला कृषकों तथा सीहोर, भोपाल, अजीराजपुर आदि जिलों से 54 विभिन्न कृषकों की भागीदारी रही।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने जैविक कृषि की पद्धतियों का जिक्र करते हुये प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं इसके समाधान पर कार्य करने पर बल दिया और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।
इस दौरान अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पी.के. मिश्रा, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आर.एम. साहू तथा कार्यक्रम संचालक डॉ. एस.बी. नाहतकर मंचासीन रहे। अन्त में प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संचालक एस.बी. नाहतकर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण समन्वयक दीपक पाल एवं आभार प्रदर्शन व्यापार प्रबंधक लवीना शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सम्पूर्ण जवाहर रावी टीम और कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के सभी स्टाफ को सराहनीय योगदान रहा।