जालंधर। जालंधर जिला प्रशासन ने अब तक खरीदे गए धान के 96 प्रतिशत हिस्से का उठाव किया है। जिला प्रशासन ने किसानों को उनके उत्पाद के लिए 1,536.47 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है। इस बारे में उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने बुधवार, 13 नवम्बर 2019 को बताया कि जिले में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत के बाद विभिन्न मंडियो में 9,40,840 टन धान की आवक हुई है। इनमें विभिन्न एजेंसियों ने 9,40,711 टन धान की खरीदारी की है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने अब तक किसानों को 1,536.47 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर किसानों को 90 प्रतिशत तक भुगतान हो चुका है। इस बीच, जिले में बुधवार को अतिरिक्त 5,486 टन धान की आवक हुई है और विभिन्न खरीद एजेंसियों ने इनकी खरीदारी की। राज्य सरकार ने जिला प्रशासनों को धान की खरीदारी के 48 घंटे के भीतर इनका उठाव करने का आदेश दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि किसानों को भुगतान में असामान्य देरी से सख्ती से निपटा जाएगा।
जालंधर में किसानों को किया 1,536.47 करोड़ रुपये का भुगतान