ग्वालियर। ग्वालियर में पाँच नए उपभोक्ता सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार, 11 नवम्बर 2019 को यहाँ आईआईटीएम सभागार में ग्वालियर-चंबल संभाग की विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, ग्वालियर-चंबर संभाग के आठों जिलों के विधायक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रबी सत्र में किसानों को घोषित अवधि में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पात्रता वाले जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को अविलम्ब बदला जाए। उन्होंने ग्वालियर में दीनदयालनगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोन बनाने के निर्देश दिए। ग्वालियर की अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सर्वे कर लिया गया है। वित्तीय प्रबंधन होते ही विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का भी इसमें आवश्यक सहयोग लिया जायेगा। ग्वालियर शहर में एक जीआईएस (गैस इन्सुलेटेड प्रणाली) उपकेन्द्र स्वीकृत कर दिया गया है। अगले चरण में ग्वालियर शहर में दो से तीन अतिरिक्त जीआईएस उपकेन्द्र स्वीकृत किए जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित होना चाहिए। विद्युत दुर्घटनाओं पर रोक लगाना चाहिए। बिलों में सुधार के लिए शिकायत निवारण शिविर नियमित अंतराल में आयोजित किए जाएं।
ग्वालियर में 5 नए उपभोक्ता सेवा केन्द्र खोले जायेंगे
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर शहर में अभी रोशनी घर क्षेत्र में एक उपभोक्ता सेवा केन्द्र कार्यरत है। अब ग्वालियर शहर में 5 नए उपभोक्ता सेवा केन्द्र और खोले जायेंगे। 2 लाख सोलर पम्प लगेंगे, 2 लाख किसानों को सोलर पम्प से जोड़ा जायेगा। इसके लिए 30 प्रतिशत राजसहायता केन्द्र सरकार एवं 50 प्रतिशत राज्य सरकार देगी।
अशोकनगर में जनवरी 2020 में नया वृत्त कार्यालय बनेगा
गुना वृत्त के अंतर्गत स्थित अशोकनगर में जनवरी 2020 में नया वृत्त कार्यालय बनेगा। वृत्त बनने से वहाँ महाप्रबंधक स्तर का कार्यालय खुल जायेगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
ग्वालियर में पाँच नए उपभोक्ता सेवा केन्द्र खोले जायेंगे: उर्जा मंत्री