गेहूँ की राज-4037, राज-4238, राज-4079, एच.आई.-1544 किस्मों की बुवाई करें
मध्यप्रदेश के बाहर दिल्ली, पंजाब में इनकी अधिक माँग से किसानों को अधिक मूल्य मिल सकता है
गुना। गुना जिले में इस वर्ष अच्छी एवं पर्याप्त बारिश होने से गेहूँ की शरबती किस्मों की बुवाई करें। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने मंगलवार, 5 नवम्बर 2019 को किसान भाईयों से यह अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिले में इस वर्ष अच्छी एवं पर्याप्त बारिश होने से रबी सत्र में गेहूँ के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी। जिले में गेहूँ का क्षेत्रफल बढ़ने से गेहूँ के उत्पादन में काफी वृद्धि होगी, जिससे कृषकों को उत्पादन अधिक होने से ई-उपार्जन के खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने में परेशानी होगी। शासन द्वारा गेहूँ खरीदी हेतु प्रदाय लक्ष्यानुसार ही खरीदी केन्द्रों द्वारा गेहूँ की खरीदी की जाएगी। इसलिए कृषक गेहूँ की शरबती किस्मों जैसे- राज-4037, राज-4238, राज-4079, एच.आई.-1544 की बुवाई करें क्योंकि इन किस्मों के गेहूँ की गुणवत्ता उच्च स्तर की होने से इस गेहूँ की माँग मध्यप्रदेश के बाहर दिल्ली, पंजाब में काफी अधिक होने से इनका मूल्य प्रति क्विंटल अधिक प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त स्थानीय मंडियों में व्यापारी गेहूँ की शरबती किस्मों को प्रमुखता से खरीदते हैं।
उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि जिले में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। कृषक यूरिया का अनावश्यक रूप से भण्डारण करके अपने पास नहीं रखें, जिससे सभी कृषकों को यूरिया उर्वरक की उपलब्धता सुचारू रूप से की जा सके।
गुना जिले में अच्छी एवं पर्याप्त बारिश होने से गेहूँ की शरबती किस्मों की बुवाई करें: उप संचालक कृषि