गौवंश की रक्षा एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot visited at Pathmeda Kamdhenu Shaktipeeth of district Jalore on Monday, November 4, 2019
जालोर। गौवंश की रक्षा एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार, 4 नवम्बर 2019 को जालोर जिले के पथमेड़ा गौधाम में कामधेनु शक्तिपीठ स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित गौ-भक्तों एवं जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। 
अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसान और मानव मात्र की सेवा के साथ-साथ गौ सेवा एवं गौरक्षा की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गौवंश की रक्षा और संवर्धन का कार्य प्राथमिकता से कर रही है। राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहाँ गाय और गौवंश के लिये अलग से विभाग की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गायों को लेकर चिंतित रही है। हमारे समाज में गाय का महत्वपूर्ण स्थान है और उसी के अनुरूप गायों के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाय और अन्य पशुओं के लिए भविष्य में भी नीति बनाकर कार्य किये जाएंगे।


Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot visited at Pathmeda Kamdhenu Shaktipeeth of district Jalore on Monday, November 4, 2019
पथमेड़ा गौधाम के लिए 5 करोड़ की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को पशुधन के विकास में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सतत् कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने गौशालाओं आदि में छोटे पशुओं के लिये प्रति पशु अनुदान राशि 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये तथा बड़े पशुओं के लिये राशि 32 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी है। उन्होंने पथमेड़ा गौधाम के लिये 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, पथमेड़ा न्यास के अध्यक्ष आर.के. अग्रवाल, बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, तारातरा मठ के महाराज प्रतापपुरी, वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक गौभक्त एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।