दतिया जिले में 1,850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी फसलों की बुवाई 

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 1850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने बुधवार, 6 नवम्बर 2019 को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में 1250 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों, 450 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चना की और 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मटर की बोनी हो चुकी है।
इसके अतिरिक्त जिले में 2,612 क्विंटल मटर; 1,533.10 क्विंटल गेहूँ; 594 क्विंटल चना, 80 क्विंटल मसूर, एवं 61 क्विंटल सरसों के बीज का भण्डारण किया जा चुका है। इसके विरुद्ध 780 क्विंटल मटर, 350 क्विंटल गेहूँ, 250 क्विंटल चना, 30 क्विंटल मसूर एवं 15 क्विंटल सरसों के बीज का वितरण किया जा चुका है।