बिजली चोरी की रोकथाम पर प्रभावी अंकुश जरूरी: ऊर्जा मंत्री श्री सिंह

Priyavrat Singh Cabinet minister for Energy of Government of Madhyapradesh in a meeting in Gwalior on Monday, November 11, 2019
ग्वालियर। बिजली चोरी की रोकथाम पर प्रभावी अंकुश जरूरी है। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार, 11 नवम्बर 2019 को ग्वालियर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैदानी अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। इस अवसर पर सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले उपस्थित थे।
प्रियव्रत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों (एफओसी) की निगरानी महाप्रबंधक स्तर से की जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के कतिपय जिलों में फीडर सेपेरेशन, आरजीजीवाय, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के गुणवत्ताहीन कार्यों की जाँच उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जायेगी।
विशेष अभियान चलेगा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी की रोकथाम, विद्युत सुरक्षा को लेकर पोस्टर, बैनर तथा अन्य जन माध्यमों के जरिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जिला योजना समिति की बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। वितरण केन्द्र एवं निम्न दाब लाईनों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दो महीने में ऐसी कार्ययोजना पर काम किया जाए, जिससे बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगे।