पटना। बिहार के 17 जिलों में 1,215 तालाब सहित जल संरक्षण की 4,495 योजनाएँ पूरी की जायेंगी। बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार, 7 नवम्बर 2019 को बामेती में पटना जिले के 13 जल संरक्षण योजनाओं के उद्घाटन समारोह में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य के 17 जिलों में 1,215 तालाब सहित जल संरक्षण की 4,495 योजनाएँ पूरी की जायेंगी। इसमें 232 सामुदायिक सिंचाई कूप बनेंगे। 166 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा 560 जल संरक्षण टैंक बनेगा। 100 फीट लंबा, 66 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा 655 खेत तालाब का निर्माण किया जायेगा। 245 पक्के चेक डैम बनेंगे और 1,509 आहर-पईन का जीर्णोद्धार होगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को छोटा तालाब बनाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। सामुदायिक जमीन पर तालाब बनाने के लिए शत प्रतिशत राशि सरकार देगी। यह योजना मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, लखीसराय, भागलपुर, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल एवं पटना जिले के लिए है।
तालाब दो आकार के हैं। 150 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा, इस तालाब की लागत 2 लाख रुपये हैं। इसमें अनुदान 1.60 लाख रुपये मिलेंगे। दूसरा 100 फीट लंबा 66 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा तालाब है, जिसकी लागत 1.12 लाख रुपये हैं। इसमें अनुदान लगभग 88 हजार मिल जाएगा। 10 फीट व्यास का 30 फीट गहरा सामुदायिक तालाब की इकाई खर्च 3.23 लाख रुपये है। यह पूरी राशि सरकार देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कृषि विभाग के बेवसाइट पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
कृषि मंत्री ने पटना जिला में 83.34 लाख रुपये की लागत से 13 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें 12 योजनाएं आहर-पईन के जीर्णोद्धार के लिए 76.73 लाख रुपये खर्च होंगे। 6.61 लाख रुपये की लागत से एक पक्का चेक डैम का निर्माण किया गया है। ये योजनाएँ मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक लाभ की हैं। इन योजनाओं से लगभग 325 कृषक परिवारों को लाभ होगा।
बिहार के 17 जिलों में 1,215 तालाबों के साथ 4,495 योजनाएं होंगी पूरी: डॉ. प्रेम कुमार