जयपुर। बाड़मेर-जालोर जिलों के फसल बीमा की प्रीमियम राशि का पूरा भुगतान कर दिया गया है। बीमा कम्पनी को केन्द्र सरकार से केन्द्रीय अंश राशि प्राप्त होते ही पात्र बीमित किसानों को बीमा क्लेम मिल जाएगा। राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार, 8 नवम्बर 2019 को यहाँ यह जानकारी दी।
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2018 में बाड़मेर व जालोर जिलों की प्रीमियम राशि का पूरा राज्य का अंश बीमा कम्पनियों को कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर व जालौर जिलों में टाटा एआईजी, जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से कृषकों का फसल बीमा किया गया था। इन जिलों के औसत उपज समंक को बीमा कम्पनी द्वारा विवादित मानते हुए केन्द्र सरकार के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया। केन्द्र सरकार के गत 15 अक्टूबर के पत्र द्वारा पूर्व में उनके द्वारा 26 अगस्त को दिये निर्णय को यथावत रखते हुए जिले के कृषकों को बीमा क्लेम राशि का भुगतान करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
कृषि मंत्री श्री कटारिया ने बताया कि पूर्व में बीमा कम्पनी को प्रीमियम राशि का 197 करोड़ रुपये का राज्य का अंश दिया जा चुका है। केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार की ओर से बीमा कम्पनी को शेष रही सम्पूर्ण राज्यांश प्रीमियम राशि 146 करोड़ 5 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इस प्रकार कम्पनी को खरीफ 2018 के लिए कुल 343 करोड़ 5 लाख रुपये राज्यांश प्रीमियम राशि का भुगतान किया जा चुका है। योजना की प्रचालन मार्गदर्शिका के अनुसार बीमा कम्पनी को केन्द्र सरकार से केन्द्रीय अंश का हिस्सा राशि प्राप्त होने के बाद पात्र बीमित किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा बीमा क्लेम राशि का यथाशीघ्र भुगतान किया जाएगा।
बाड़मेर-जालोर जिलों के फसल बीमा की प्रीमियम राशि का पूरा भुगतान किया: लालचंद कटारिया