तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन का चुनाव क्षेत्र धारमाडोम जल्द ही दक्षिणी राज्यों का डेयरी कारोबार का बड़ा केन्द्र बनने जा रहा है। यह योजना यदि परवान चढ़ती है तो राज्य की वामपंथी सरकार की एकीकृत विकास परियाजना को इसका श्रेय जायेगा। केरल के डेयरी विकास एवं पशुपालन मंत्री के. राजू ने राज्य विधानसभा को बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 को बताया कि कन्नूर जिले की धरमाडोम विधानसभा सीट में आने वाले वेंगड ग्राम पंचायत में जल्द ही एक ''वैश्विक डेयरी ग्राम (Global Dairy Village)'' बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिये शुरुआती प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दूध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिये 'वैश्विक डेयरी ग्राम' जैसी पहल शुरू की है। यह राज्य सरकार की एकीकृत डेयरी विकास परियोजना है। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत डेयरी इकाईयाँ और संयंत्र लगाये जायेंगे। इसके साथ ही इसमें खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र भी होगा। इसमें अच्छी नस्ल के पशुओं की भी देखभाल और विकास जैसे कार्यक्रम इसमें होंगे।
'वैश्विक डेयरी ग्राम' के रूप में पहचान बनायेगी केरल की वेंगड ग्राम पंचायत