लखनऊ, रविवार, 20 अक्टूबर 2019। त्योहारों के बीच प्याज की कीमतों में तेजी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में सस्ती दरों इसकी बिक्री करने का निर्णय किया है। प्रदेश के सभी बड़े शहरों में प्रदेश सरकार का उद्यान विभाग प्याज बेचेगा। प्रदेश की फल एवं सब्जी की थोक मंडियों के आढ़तियों का कहना है कि महाराष्ट्र से प्याज की आवक सुधरी है और दामों में भी कमी आई है लेकिन त्योहारों व शादी-विवाह का सत्र शुरू हो जाने के चलते माँग भी बढ़ गई है जिसके चलते खुदरा बाजारों में कीमतें नहीं घट रहीं हैं। बीते पंद्रह दिनों में थोक मंडी में प्याज की कीमत गिर कर 35-40 रुपये किलो पर आई लेकिन खुदरा बाजारों में अभी भी यह 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है।
प्रदेश सरकार की संस्था राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) के जरिये लखनऊ के अलावा अब वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा और प्रयागराज में विशेष स्टॉल लगाकर सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री की जाएगी। लखनऊ में मोबाइल वैनों से भी प्याज की बिक्री शुुरू की जा रही है। दीवाली के त्योहारों के दौरान आवासीय कॉलोनियों में मोबाइल वैन से 32 रुपये किलो की दर से प्याज बेचा जाएगा। हाफेड की ओर से प्रदेश भर में बिक्री के लिए 4,500 क्विंटल प्याज नेफेड से तीन चरणों में खरीद की जा रही है।
राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) की प्रबंध निदेशक संदीप कौर ने बताया कि पहले चरण में 1,500 क्विंटल प्याज नेफेड से खरीदा जा रहा है, जिसकी आपूर्ति 6 जिलों में होगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 270 क्विंटल प्याज पहुँच चुका है।
उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को सस्ती दरों पर प्याज देगी