उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 10 लाख परिवार को रोजगार देगी

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)
लखनऊ, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हर साल 10 लाख परिवार को रोजगार देने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा का सहारा लिया है। मनरेगा की धनराशि से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक परिवारों को सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा। योजना बनने के साथ ही 10 हजार परिवार इसके लिए चिन्हित भी कर लिए गए हैं।
हर पंचायत में जोड़ेंगे कम से कम 12 परिवार
अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना को केंद्र सरकार ने मंजूर भी कर लिया है। योजना के तहत इस वर्ष प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 12 परिवार को जोड़ा जाएगा। इस वर्ष कम से कम 10 लाख परिवारों को रोजगार देने की योजना सरकार की है।
चिन्हित परिवारों के निजी खेतों में तालाब बनाना, किसानों के खेत में मेड़बंदी, नाडेप टांका व वर्मीकंपोस्ट का निर्माण, पशुओं के लिए बाड़े का निर्माण, किसानों के लिए अजोला इकाई की स्थापना, चारागार की भूमि का विकास, रेशम उत्पादन के लिए वृक्षारोपण, नर्सरी स्थापना, किसानों के समूह के लिए कृषि उत्पाद भंडार का निर्माण और कंपोस्ट पिट का निर्माण किया जाएगा।
परिवार जो योजना का लाभ पाएंगे
योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, एसईसीसी सूची में सूचीबद्ध पात्र, विधवा महिलाएं, दिव्याँग, लघु सीमांत किसान, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, वनवासी परिवारों को मनरेगा की इस योजना का लाभ मिलेगा। मनरेगा की धनराशि से इनके खेत, जमीनों और घरों पर ये काम मनरेगा मजदूरों से कराए जाएंगे। लाभार्थी का एक भी पैसा इसमें नहीं खर्च होना है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले परिवार काम पूरा होने के साथ ही बगैर पूंजी लगाए सीधे रोजगार से जुड़ जाएंगे।
योजना के अन्य लाभ
इस कदम से छोटे भूमि क्षेत्रों का विकास होगा। कृषि उत्पादकता बढ़ेगी। गाँवों में जल संचयन बढ़ेगा। कृषि उद्यमिता का विकास होगा। इसके अलावा खेती किसानी से संबंधित निर्णय लेने में महिलाएं सक्षम हो सकेंगी।